Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
films needs to be looked at from gender perspective : Rahul Bose
Home Entertainment Bollywood फिल्मों को लैंगिक नजरिए से देखे जाने की जरूरत : राहुल बोस

फिल्मों को लैंगिक नजरिए से देखे जाने की जरूरत : राहुल बोस

0
फिल्मों को लैंगिक नजरिए से देखे जाने की जरूरत : राहुल बोस
films needs to be looked at from gender perspective : Rahul Bose
films needs to be looked at from gender perspective : Rahul Bose
films needs to be looked at from gender perspective : Rahul Bose

मुंबई। अभिनेता-निर्देशक राहुल बोस का मानना है कि लोगों को लैंगिक नजरिए से फिल्में देखने की जरूरत है और यह विश्लेषण भी करना चाहिए कि बड़े पर्दे पर आ रही कहानियों में क्या पुरूषों और महिलाओं को समान महत्व दिया जाता है।

राहुल ने कहा कि लोगों के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है कि वह लैंगिक नजरिए से फिल्मों को फिर से देखें और खुद से पूछें कि क्या हमने महिला विरोधी रवैये को स्वीकार कर लिया है और इन सबके बारे में सोच नहीं रहे हैं।

18वें जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टीवल विद स्टार ने ‘ऑक्सफैम इंडिया बेस्ट फिल्म ऑन जेंडर इक्वैलिटी’ पर एक पुरस्कार की शुरूआत की है।

राहुल ‘लिंग आधारित सामाजिक मानदंडों पर सिनेमा एक प्रभावकारी कारकÓ विषय एक पैनल वार्ता में भाग ले रहे थे। उनका मानना था कि लैंगिक समानता को दिखाने वाली एक फिल्म को सम्मान देना एक बड़ा फैसला होता है।