नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने गुरूवार को चार स्तरीय कर ढांचे को अंतिम रूप दे दिया।
परिषद् ने आम सहमति से जीएसटी के लिए 5, 12, 18 और 28 फीसदी की दरें तय की हैं। परिषद् की बैठक के बाद संवाददाता सम्मलेन को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी दर पर सभी फैसले सर्वसम्मति से लिए गए हैं।
सरकार तय समय सीमा में जीएसटी को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। 12 फीसदी और 18 फीसदी जीएसटी के स्टैंडर्ड रेट होंगे।
उन्होंने कहा कि जीएसटी को लागू करने की तैयारियां चल रही हैं और अगले साल अप्रैल में इसे लागू कर दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि आम आदमी के इस्तेमाल के अनाज पर कोई टैक्स नहीं होगा।
लग्जरी कार और तंबाकू प्रोडक्ट्स पर 28 फीसदी की दर से जीएसटी लगेगा। इनपर टैक्स के साथ सेस भी लगेगा। सीपीआई में शामिल 53 फीसदी उत्पाद पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। ज्यादा खपत वाले उत्पाद पर 5 फीसदी टैक्स लगेगा। जेटली ने कहा कि सोने पर टैक्स रेट का फैसला बाद में लिया जाएगा।
केंद्र ने चार स्तरीय कर ढांचे 6, 12, 18 और 28 प्रतिशत का प्रस्ताव किया था। परिषद में राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल हैं। इसके अलावा सदस्य ऊंची दर को 26 के बजाय 28 प्रतिशत रखने पर सहमत हो गए हैं। इस कर ढांचे पर अभी संसद की मंजूरी लेनी होगी।