सिरोही। कहते है समझदार दुश्मन नादान दोस्त से अच्छे होते हैं। कुछ ऐसा ही हास्यास्पद कार्य मंत्री जी से उनके नादान दोस्तों ने करवा दी। आचार संहिता लगने के कारण विवादों से बचने के लिए पूरे शहर में भ्रमण के दौरान राज्यमंत्री ओटाराम देवासी खुली जीप के पीछे चल रही किसी गाडी पर लाल बत्ती नहीं लगाए हुए थे।…
शहर में जिस खुली जीप में बैठे उसमें भी बत्ती नहीं लगाई। जैसे ही शहर के बाहर स्थित नटराज होटल पहुंचे मंत्रीजी का बत्ती प्रेम जाग गया। वहां उन्होंने स्वागत के दौरान ही अपनी गाडी पर लाल बत्ती लगवा ली। शहर में पहली बार पर करने पर राजकीय सम्मान से स्वागत नहीं होने का मलाल यहां गायब हो गया था, क्योंकि मंत्रीजी की गाडी पर अब लाल बत्ती लग गई थी।
देवासी इस लाल बत्ती की गाडी में जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी के साथ पिण्डवाडा जाने के लिए बाहरी घाटे पर चढ गए तो एक आदमी ने चुटकी लेते हुए उनके इस उपक्रम की तुलना थैले में लाल बत्ती लेकर चलने वाले जिले के एक नेता से भी कर दी।