शिवगंज. दो बच्चों की जान गई, आंदोलन हुए तो जिला पुलिस जाग गई। साहब का कहना है कि अब वो सख्त हुए हैं। और सख्ती यह करेंगे कि भाई जिले में कोई बच्चा अब मोटरसाइकिल नहीं चला पाएगा। उनका यह भी कहना है कि शिवगंज में दो बच्चों की मौत के बाद सभी एसएचओ को इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं कि उनके क्षेत्र में यदि कोई बच्चा मोटरसाइकिल पर मिले तो उसे पकड़ो और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत उस पर कार्रवाई करो।…
उन्होंने साथ में यह भी जोड़ा कि वैसे ऐसी कार्रवाई पुलिस पहले भी करती रही है, लेकिन 27 अक्टूबर की घटना के बाद और सख्ती दिखाई जाएगी।
बात चालान पर ही खतम नहीं होगी। पुलिस ऐसे बच्चों के माता-पिता को भी बुलाएगी और उन्हें समझाएगी। इधर, इस घटना के बाद ही पुलिस ने शिवगंज शहर के व्यस्ततम इलाके में भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए बेरिकेडिंग कर दी थी।