नई दिल्ली। अमेजन पर तिरंगे और महात्मा गांधी से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री बिकने पर आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने पहले कंपनी को कड़ी चेतावनी दी और बाद में सफाई देते हुए कहा कि यह उनका निजी बयान है।
रविवार को उन्होंने ट्विटर के माध्यम से कहा कि अमेजन को अच्छा व्यवहार करना चाहिए। उसे भारत के चिह्नों और आइकॉन्स को लेकर गैर-जिम्मेदाराना रवैया नहीं अपनाना चाहिए। ऐसा न करने पर आपको खुद नुकसान उठाना होगा। हालांकि थोड़े ही समय बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा कि अमेजन पर उनकी टिप्पणी भारत के एक नागरिक के तौर पर है।
उन्होंने लिखा कि अमेज़न पर टिप्पणी भारत के एक नागरिक के रूप में थी। मैंने इसे दृढ़ता से महसूस किया है। इस बारे में इससे अधिक इसे कुछ नहीं समझा जाना चाहिए। इसके आधे घंटे बाद उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि हम आर्थिक सुधार, कारोबारी अनुकूलता और खुले व्यापार के लिए प्रतिबद्ध हैं। कई बार जब हमारे आइकॉन्स को इसमें शामिल किया जाता है तो अप्रसन्नता होती है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय कंपनी की कनाडा वेबसाइट में तिरंगे वाला पायदान बेचे जाने का मामला सामने आया था। अब साइट पर गांधी जी की इमेज वाली चप्पलें बिक रही है। जिसको लेकर लोगों में रोष है। पिछले दिनों विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी इस संबंध में अमेज को कडी फटकार लगाई थी।