नई दिल्ली। राष्ट्रीय खेल विकास कोष से कृष्णा पुनिया को प्रशिक्षण के लिए 14000 डॉलर प्रतिमाह की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
युवा मामले और खेल मंत्रालय ने गुरूवार को बताया कि कृष्णा पुनिया को अमेरिका में चुला विस्टा, केलिफोर्निया के मैक विल्किंस ओलंपिक प्रशिक्षण केंद्र ने 80 दिन के प्रशिक्षण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने की मंजूरी दे दी है।
राष्ट्रीय खेल विकास निधि से दो महीने के प्रशिक्षण के लिए 14000 डॉलर प्रतिमाह की वित्तीय सहायता देने की स्वीकृति दी गई है।
यह स्वीकृति बिल, हवाई यात्रा, वीजा, बीमा आदि के लिए अनुमानित 19,300 डॉलर प्रति माह (इसमें कोच का शुल्क 3,000 डॉलर प्रतिमाह शामिल है) प्रशिक्षण खर्च के आधार पर दी गई है।