नई दिल्ली। दिल्ली में खुले में शराब पीने वालों पर और सख्ती की तैयारी है। आबकारी विभाग सोमवार से इस अभियान को और कड़ा करने जा रहा है। इसके तहत पकड़े गए लोगों पर 10 हजार रुपए तक का जुर्माना और जेल हो सकती है।
गौरतलब है कि 52 और लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही रविवार तक इस मामल में पकड़े गए लोगों की संख्या 294 हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग धारा 34(1)(क) एवं 36 के तहत कार्रवाई करेगा। इन धाराओं में 10 हजार तक जुर्माना और जेल का प्रावधान है।
विभाग ने इसके लिए दस टीमें बनाई हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आबकारी विभाग को सड़क पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि दिल्ली में सड़क पर लोग शराब पीएं और महिलाओं का निकलना मुश्किल हो जाए, यह कतई बर्दाश्त नहीं। विभाग ने खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ 7 नवम्बर से अभियान चला रखा है।