नई दिल्ली। महिलाओं से बदसलूकी के आरोपों में दिल्ली के दो और विधायकों के खिलाफ बुधवार को एफआईआर दर्ज हुईं हैं। ये विधायक हैं दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आम आदमी पार्टी के मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती और ओखला के विधायक अमानत उल्ला खान।
भारती के खिलाफ दो सप्ताह पहले साकेत थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी जिस पर बुधवार को केस दर्ज हुआ है जबकि अमानत उल्ला पर जामिया नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इससे पहले सोमनाथ पर अपनी पत्नी के साथ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज हो चुका है।
अब सहेली नामक संस्था की अध्यक्ष शबाना खान ने साकेत थाने में 8 जुलाई को सोमनाथ भारती के खिलाफ महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी की शिकायत दर्ज कराई थी। शबाना खान ने शिकायत में लिखा है कि वह और उसकी संस्था की कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल होने गईं थी।
मुख्यमंत्री से जब अपनी संस्था में पढऩे वाली छोटी-छोटी बालिकाओं को मिलवाने की उन्होंने कोशिश की तो भारती के इशारे पर आप कार्यकर्ताओं ने संस्था की कार्यकर्ता साहिन खान और अन्य के साथ धक्का-मुक्की, अभद्र व्यवहार और गाली गलौज करने के साथ कार्यक्रम से बाहर निकलने पर शारीरिक क्षति पहुंचाने की कोशिश की।
महिला ने शिकायत में कहा है कि जब भारती से इस बारे में कहा गया तो उन्होंने अनसुना कर दिया। शिकायत में खान ने उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
उधर, ओखला के विधायक विधायक अमानत उल्ला खान के खिलाफ शमीना बेगम ने जामिया नगर थाने में धारा 506, 509/34 के तहत शिकायत दर्ज कराई है।