Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मायावती के बर्थडे पर काटा गोबर का केक, 16 पर मुकदमा – Sabguru News
Home India City News मायावती के बर्थडे पर काटा गोबर का केक, 16 पर मुकदमा

मायावती के बर्थडे पर काटा गोबर का केक, 16 पर मुकदमा

0
मायावती के बर्थडे पर काटा गोबर का केक, 16 पर मुकदमा
FIR against 16 people for making casteist remark on mayawati's birthday
FIR against 16 people for making casteist remark on mayawati's birthday
FIR against 16 people for making casteist remark on mayawati’s birthday

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के बर्थडे पर गोबर का केक काटने के मामले में सम्भल जिले में 16 लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीती 15 जनवरी को हुई इस घटना के बाद सम्भल के नखासा में स्थित सोतीपुरा इलाके में रहने वाले अमर सिंह ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी, जिस पर कार्रवाई न होने पर उसने न्यायालय में केस किया।जिस पर न्यायालय ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने राजेश्वरी त्यागी, डॉ. नाजिम, शफीकुर्रहमान मलिक, आसिफ रजा, सैय्यद असलम, यासीन अंसारी, नून खां और छोटे को नामजद करते हुए 16 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

गौरतलब है कि बीती 15 जनवरी को कुछ लोगों ने संभल के शंकर कॉलेज चैराहे पर दलित विरोधी नारे और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के जन्मदिन पर गोबर व मिट्टी का केक काटा था।