नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी विधायक बंदना कुमारी के पति सज्जन कुमार के खिलाफ सर्वोदय विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर दाखिले का दबाव बनाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस ने बताया कि प्रधानाध्यापक रंजीत सिंह ने शनिवार को शालीमार बाग पुलिस थाने में दी गई लिखित शिकायत में सज्जन कुमार पर उन्हें प्रताडि़त करने तथा दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने बुधवार (आठ जुलाई) को शिक्षा निदेशालय को शिकायत के साथ मारपीट का वीडियो भी सौंपा है।
पुलिस ने बताया कि उन पर धारा 145 (दंगा), 353 (हमला या सरकारी कर्मचारी को कत्र्तव्य के निर्वहन से रोकना) और 506/34 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आठ जुलाई को रंजीत सिंह ने दिल्ली शिक्षा विभाग को पत्र में लिखा कि सज्जन कुमार ने उन्हें बुरे परिणाम झेलने की धमकी दी थी।
उन्होंने पत्र में लिखा कि उन्होंने खुद का परिचय दिए बिना मुझसे फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि उन्होंने जिसको दाखिला देने की बात कही थी, उसका दाखिला नहीं हुआ है।
मैंने उनसे मिलने को कहा और इसका ऑडियो भी मेरे पास है। वह फिर स्कूल आए और ऊंची आवाज में बात करना शुरू किया। उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी और कहा कि या तो मैं वीआरएस ले लूं या फिर नौकरी से हटा दिया जाएगा।