मुंबई। महाराष्ट्र पुलिस ने एक कपड़ा कंपनी से कथित तौर पर 24 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ ठाणे के एक थाने में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की।
गर्लफ्रेंड से रेप मामले में गायक अंकित तिवारी बरी
पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल ने कहा कि भिवंडी पुलिस थाने में शिल्पा और कुंद्रा के खिलाफ विश्वासघात और 420 धोखाधड़ी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि भिवंडी में एक कपड़ा कंपनी के मालिक की इस शिकायत पर मामला दर्ज किया गया कि दंपती ने उसकी तरफ से धन हासिल किया लेकिन यह पैसा संबंधित कंपनी को नहीं दिया।
अधिकारी ने कहा कि बिग डील्स नाम की कंपनी में शिल्पा और कुंद्रा निदेशक हैं। कंपनी ने टीवी विज्ञापनों के जरिए मलोटिया टेक्सटाइल्स की तरफ से चादरों की बिक्री के लिए ग्राहकों से धन एकत्र किया लेकिन यह धन मलोटिया टेक्सटाइल्स को नहीं दिया।