उदयपुर। भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के हजारों निवेशकों से करोड़ों की ठगी के बाद एक और क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के निदेशक निवेशकों के लाखों की जमा रकम हड़पकर फरार हो गए। निवेशकों की शिकायत पर पुलिस ने समृद्धि क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के निदेशकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस ने बताया कि हिरणमगरी थाने में किशनपोल निवासी रहमान पुत्र महफूज रहमान ने हिरणमगरी सेक्टर-11 निवासी राजेश पुत्र श्यामलाल चित्तौड़ा, उसकी पत्नी अलका तथा विनोता पत्नी राकेश चित्तौड़ा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि आरोपियों ने कुछ समय पूर्व सबसिटी सेंटर के पास में समृद्धि क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी खोली थी। जिसके माध्यम से कई तरह की स्कीमें चलाकर लोगों को निवेश करने पर दो-तीन गुना रकम देने का झांसा दिया था। उसके झांसे में आकर उसने भी आरोपियों की सोसायटी में निवेश किया था। बाद में जब प्रतिफल लेने का समय आया तो आरोपियों ने सोसायटी बंद कर दी और फरार हो गए। इधर, आरोपियों ने मावली स्थित एक प्लॉट का सौदा भी उससे 5 लाख रुपए में किया था। जिसकी रजिस्ट्री भी नहीं करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- City News
- Headlines
- India
- Latest news
- Politics
- Rajasthan
- Rajasthan Crime
- Rajasthan Political
- Udaipur