Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कोलकाता : बहुमंजिली इमारत में आग लगने से दहशत – Sabguru News
Home India City News कोलकाता : बहुमंजिली इमारत में आग लगने से दहशत

कोलकाता : बहुमंजिली इमारत में आग लगने से दहशत

0
कोलकाता : बहुमंजिली इमारत में आग लगने से दहशत
fire at a highrise building at Triangular Park area of Kolkata
fire at a highrise building at Triangular Park area of Kolkata
fire at a highrise building at Triangular Park area of Kolkata

कोलकाता। कोलकाता के ट्रांयगुलर पार्क इलाके में एक बहुमंजिली इमारत में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग से इमारत की दूसरी व तीसरी मंजिल को खासा नुकसान पहुंचा। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

प्राप्त खबरों के अनुसार बुधवार तडके पांच बजे के करीब इमारत से धुंआ निकलते देखा गया। उक्त इमारत के अधिकांश हिस्से में गैरसरकारी संस्थाओँ के कार्यालय है जबकि बाकी हिस्से में कुछ परिवार रहते हैं। आग लगने की जानकारी मिलते ही इमारत में मौजूद लोग खौफजदा हो उठे और बाहर निकलने की जद्दोजहद में जुट गये।

आग की वजह से सीढियों के रास्ते बाहर निकलना संभव नहीं था लिहाजा दूसरी मंजिल पर मौजूद लोग बरामदे की छत से होते हुए किसी तरह नीचे आये जबकि चौंथी मंजिल पर रहने वाले जान पर खेल कर बगल की इमारत की छत से होते हुए बाहर निकले।

दूसरी तरफ आग तेजी से फैलने लगी। आग पर काबू पाने के लिये दमकल के छः र्इंजन मौके पर भेजे गये। दमकल कर्मियों ने इमारत में फंसे दो लोगों को बाहर निकाला। कई घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

प्राथमिक तौर पर एसी मशीन से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। इस अग्निकांड में इमारत की दूसरी व तीसरी मंजिल लगभग पूरी तरह जल कर खाक हो गई।