मेरठ। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार को कांशीराम आवासीय योजना के तहत बने फ्लैटों में भीषण आग की चपेट में आकर 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि कईयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, खरखौदा के लोहिया नगर में कांशीराम आवासीय योजना में परवेज नाम का युवक काॅलोनी में अवैध रूप से पेट्रोल, डीजल और मोबिआॅयल बेचने का काम करता है।
ये सभी पेट्रोलियम पदार्थ वह अपने फ्लैट में रखता है और वहीं से बेचता है। सोमवार की सुबह छह बजे के करीब भूतल पर स्थित उसके फ्लैट में आग लग गई।
इस दौरान घर में रखे ज्वलनशील पदार्थों ने आग पकड़ ली, जिससे परवेज, उसकी पत्नी साजिया, बेटा अरमान, बेेटी जोया, भतीजा अदनान और साली आग की चपेट में आ गए। गम्भीर रूप से झुलसने के कारण उनकी मौत हो गई। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति की मौत होने की भी खबर है।
परवेज के घर में लगी आग ने कई अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कई लोग झुलस गए। उन्हें मेडिकल काॅलेज और संतोष अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल की गाडि़यों ने घण्टों बाद आग पर काबू पाया।