Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
व्यवसायिक इमारत में लगी, ब्रोकर्स व वकीलों के कार्यालय हुए राख – Sabguru News
Home India City News व्यवसायिक इमारत में लगी, ब्रोकर्स व वकीलों के कार्यालय हुए राख

व्यवसायिक इमारत में लगी, ब्रोकर्स व वकीलों के कार्यालय हुए राख

0
व्यवसायिक इमारत में लगी, ब्रोकर्स व वकीलों के कार्यालय हुए राख
fire breaks out south in mumbai commercial building
fire breaks out south in mumbai commercial building
fire breaks out south in mumbai commercial building

मुंबई। मुंबई शहर के फोर्ट परिसर में स्थित जेके सोमानी नामक पांच मंजिला व्यवसायिक इमारत में आग लगने से तीसरी मंजिल जलकर पूरी तरह राख हो गई है। इससे इमारत में शेयर ब्रोकर व वकीलों के कार्यालय जलकर राख हो गए हैं।

आग बुधवार की रात करीब सवा नौ बजे लगी और इसपर सुबह तकरीबन चार बजे काबू पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार मुंबई शहर की व्यवसायिक इमारत जेके सोमानी में शेयर ब्रोकर और वकीलों के कार्यालय हैं।

इस इमारत में बुधवार की रात को आग लग गई। आग लगने की सूचना पाते ही दमकल विभाग के जवान मौके पर पहुंच गए, पर आग इतना विकराल रूप धर चुकी थी कि उसे बुझाने में जवानों को सात घंटे मेहनत करनी पडी।

इस आगजनी से कोई जान का कोई नुकसान नही हुुआ, लेकिन नुकसान बड़े पैमाने पर हुआ है। ऐसी रिपेरिंग का काम शुरु होने के दौरान आग लगने की बात कही जा रही है। इमारत में लगी भीषण आग से शेयर ब्रोकर व वकीलों के कार्यालय व उसमें रखे गए कागजात जलकर राख हो गए हैं।