बारडोली। गुजरात के तापी जिले की सोनगढ़ तहसील मे स्थित उकाई थर्मल पावर स्टेशन के यूनिट नंबर 5 के बॉयलर मे अचानक आग लग जाने से अफरातफरी का माहौल हो गया। थर्मल पावर प्रशासन की और से आपातकालीन परिस्थिति की घोषणा किए जाने पर कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया।
आग पर काबू लाने के लिए थर्मल पावर के अलावा, सोनगढ़ और सीपीएम पेपर मिल का दमकल दस्ता मौके पर पहुंच गया। अंदाजीत डेढ़ घंटे कडी महेनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उकाई थर्मल पावर स्टेशन मे कोयले मे से बिजली उत्पादन करने के 6 यूनिट कार्यरत है। यह 6 यूनिट मे से पांच नंबर के यूनिट मे हाल में 210 मेगावोट की बिजली उत्पादन की जा रही है।
लेकिन इस यूनिट के बॉयलर मे पंचर होने से थर्मल पावर के अधिकारियों ने इस बारे मे स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर में जानकारी देकर यूनिट को बंद करने की मंजूरी मांगी थी। मंजूरी मिलने पर सोमवार सुबह 10.30 बजे पांच नंबर के यूनिट को बंद करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी।
यूनिट बंद करने के बाद सुबह 10.45 बजे के आसपास टर्बाइन के पास अचानक आग लग जाने से मौके पर काम कर रहे कर्मचारियों मे भागदौड़ मच गई। देखते ही देखते आग से ज्वाला ऊंचाई तक फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
स्थानिक दमकल, सीपीएम पेपर मिल और सोनगढ़ नगरपालिका के दमकल दस्ता मौके पर पहुंच गया। दमकल की तीन टीमों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर संपूर्ण रूप से काबू पा लिया। आग से टर्बाइन विभाग का फ्लोर संपूर्ण जल कर खाक हो गया। आग से पांच नंबर के यूनिट मे बड़ा नुकसान हुआ।