भोपाल। शुक्रवार को सुबह राजधानी के मुख्य भोपाल रेलवे स्टेशन के पास वलसाड़-पुरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस के इंजन में अचानक आग लग गई।
इस घटना में ट्रेन का सहायक चालक बुरी तरह झुलस गया, फिलहाल उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस हादसे से रेल यातायात प्रभावित हुआ है और कई ट्रेनें लेट हो गईं।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को प्रात: आठ बजे वलसाड़-पुरी एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफार्म पर आ रही थी, तभी अचानक शार्ट सर्किट से ट्रेन के इंजन में आग लग गई।
आगजनी की इस घटना में ट्रेन सहायक चालक रवींद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालात में चिरायू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
आगजनी की इस घटना से जम्मूतवी मालवा एक्सप्रेस, राजकोट एक्सप्रेस समेत एक दर्जन ट्रेनों के लेट होने की जानकारी मिली है।