Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अजमेर रेलवे स्टेशन के बाहर ओवर ब्रिज पर लगी भीषण आग - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer अजमेर रेलवे स्टेशन के बाहर ओवर ब्रिज पर लगी भीषण आग

अजमेर रेलवे स्टेशन के बाहर ओवर ब्रिज पर लगी भीषण आग

0
अजमेर रेलवे स्टेशन के बाहर ओवर ब्रिज पर लगी भीषण आग
fire broke out on Overbridge outside of Ajmer Railway Station
fire broke out on Overbridge outside of Ajmer Railway Station
fire broke out on Overbridge outside of Ajmer Railway Station

अजमेर। अजमेर रेलवे स्टेशन के बाहर मेन रोड पर बना ओवर ब्रिज सोमवार शाम धधक उठा। देखते ही देखते आग ने पूरे ब्रिज को चपेट में ले लिया और तेज लपटे उटने लगी। सूचना पाकर पहुंची दमकलों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।

aagl

रेलवे स्टेशन के बाहर से मदार गेट की ओर जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया ओवर ब्रिज सोमवार शाम करीब 8 बजे अचानक जल उठा। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले आग ने पूरे ब्रिज को चपेट में ले लिया। शुक्र है कि उस दौरान कोई ब्रिज पर नहीं था अन्यथा बडा हादसा घटित हो जाता।

vgfd

आग की चपेट से ब्रिज पर लगे होर्डिंग जलकर नष्ट हो गए। आग के कारण स्टेशन रोड के दोनों तरफ का यातायात थम गया। जब तक दमकल पहुंचती तब तक ब्रिज का अधिकांश हिस्सा आग की चपेट में आ चुका था। आग लगने के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है।

सिविल डिफेंस के डिवीजनल वार्डन ने दिखाई तत्परता

स्टेशन के सामने फुट ओवर ब्रिज में आग लगने के घटनाक्रम के समय सबसे पहले मौके पर सिविल डिफेंस के डिवीजनल वार्डन संजीव गर्ग पहुंचे। वे मदारगेट में किसी कार्य से गए हुए थे। इसी दौरान वे पास से गुजरे तो आग की लपटे उठती देखी। उन्होंने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम, फायर विभाग और अपने विभाग को सूचित किया। लोहे के पुल पर लाइट की वायरिंग से करंट दौडने की आशंका के चलते विद्युत महकमे को भी सूचना कर पावर कट करवाया। इसके बाद मौके पर हुई रोड जाम की स्थिति को संभाला।