मुंबई। दक्षिण मुंबई के क्राफ्र्ड मार्केट में भीषण आग लगने से १०० दुकानें जलकर खाक हो गई हैं।
दमकल विभाग की एक दर्जन गाडियां व पानी के ७ टैंकर घटनास्थल पर पहुंच गए, बावजूद इसके आग को बुझान का प्रयास लगातार जारी रहा है।
रविवार सुबह लगी आग को बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को समाचार लिखे जाने तक पूरी सफलता नहीं मिल पाई थी।
गौरतलब है कि क्राफ्र्ड मार्केट में भीषण आग लगने की सूचना रविवार की अलसुबह 5.23 बजे नियंत्रण कार्यालय से दमकल विभाग को मिली।
दमकल विभाग के अनुसार भीषण आग पर तो काबू पा लिया गया है, पर पूरी तरह से आग बुझी नहीं है। आग लगने की जानकारी मिलते ही मनपा आयुक्त अजय मेहता ने क्षेत्र का निरीक्षण किया ।
पुलिस ने आग क्षेत्र का पूरी तरह से घेराबंदी कर लिया है और स्थानीय लोगों को वहां से दूर रखा गया है। इस आग से 100 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। आग किन कारणों से लगी है, इसकी जांच चल रही है।
कुछ लोगों का कहना है कि यह आग शॉर्ट-शर्किट के कारण लगी है तो यहां दबी जबान में चर्चा व्याप्त है कि मार्केट में आग लगाई गई है। आग लगने के रहस्य से पर्दा तो जांच के बाद ही उठेगा।