Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दिल्ली : खुशी के मौके पर बड़ा हादसा टला, चर्च में लगी आग – Sabguru News
Home India City News दिल्ली : खुशी के मौके पर बड़ा हादसा टला, चर्च में लगी आग

दिल्ली : खुशी के मौके पर बड़ा हादसा टला, चर्च में लगी आग

0
दिल्ली : खुशी के मौके पर बड़ा हादसा टला, चर्च में लगी आग
Fire broke outside of Sacred Heart Cathedral Church mother mary temple in delhi
Fire broke outside of Sacred Heart Cathedral Church mother mary temple in delhi
Fire broke outside of Sacred Heart Cathedral Church mother mary temple in delhi

नई दिल्ली। दिल्ली में क्रिसमस के मौके पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

दिल्ली के दिल में बसे सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल के मदर मेरी चर्च के बाहर लोग शनिवार शाम से मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना कर रहे थे। जिसकी वजह से चर्च के बाहर अचानक आग लग गई। हालांकि इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ।

मामला दिल्ली के गोल डाकखाने के नजदीक स्थित सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च का है। जब भक्त लोहे की टेबल पर कैंडल जलाकर अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए प्रार्थना कर रहे थे। जैसे – जैसे यीशु के जन्म का समय करीब आया वैसे – वैसे चर्च में लोगों की भीड़ भी बढ़ने लगी।

इसकी वजह से टेबल पर जरूरत से ज्यादा मोमबत्ती होने से मोम तेजी से पिघलने लगा। देखते ही देखते टेबल पर फैले मोम ने आग पकड़ ली। आग शनिवार रात करीब 12 बजकर 50 मिनट पर लगी। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही सेकेंड में पूरी लोहे की टेबल आग की चपेट में आ गई।

आग फैलने की वजह से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का मच गई। चर्च में मौजूद दिल्ली पुलिस ने मंदिर के बाहरी इलाके को खाली करवाया और आग पर 20 मिनट में काबू पा लिया गया।