कोलकाता। मंगलवार तड़के गार्डेनरीच इलाके के एक प्लास्टिक गोदाम में आग लग गयी। जिसमें भारी नुकसान की आशंका है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब आठ बजे गार्डेनरीच के रामनगर स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में आग लग गयी। गोदाम में लगी आग की खबर स्थानीयों ने तत्काल दमकल को दी।
इसकी सूचना पाकर दमकल कर्मी सात इंजनों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन आग इतनी भयावह थी कि पूरे के लगभग गोदाम के लगभग पूरे हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।
आग में भारी नुकसान की आशंका जताई गई है। बताया जाता है कि कारखाने में अग्निशमन की कोई व्यवस्था नहीं थी।
बताया गया है कि जिस गोदाम में आग लगी थी उसके पास ही हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का एक डिपो है। आग लगने के कुछ ही देर बाद ही आग ने भयानक रूप ले लिया और पेट्रोलियम डिपो की ओ़र बढ़ने लगी।
घटना की खबर पाकर दमकल के सात इंजन मौके पर पहुंचे लेकिन काफी घना इलाका होने के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
दमकल कर्मियों की यह कोशिश रही कि आग पेट्रोलियम डिपो की ओर न बढ़े लेकिन प्लास्टिक जैसे अति ज्वलनशील पदार्थ से गोदाम के भरे रहने के कारण आग ने जल्द ही विकराल रूप ले लिया था। दमकल की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।