दुबई। दुबई के मरीना पर्यटक केंद्र पर एक पांच सितारा होटल में सोमवार को आग लग गई। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मूवेनपिक जुमैराह बीच रेजिडेंस (जेबीआर) होटल में आग लगी, जिस पर जल्द ही काबू पा लिया गया। यह हफ्ते भर से कम समय में दुबई में आग की तीसरी घटना है।
होटल ने कहा कि आग पर तेजी से नियंत्रण पा लिया गया और सभी अतिथियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जल्द ही अतिथि व होटल कर्मचारी फिर से होटल में लौट गए।
सोशल मीडिया पर आग से जुड़ा एक छोटा फुटेज पोस्ट किया गया, जिसमें 78 मंजिला टाइगर टॉवर में आग लगने की घटना पर टिप्पणी की गई। बीते सप्ताह इसी जिले में 87 मंजिला टॉर्च टावर में भारी आग लगी थी।