

हावड़ा। सोमवार रात बी-गार्डेन के निवासी एक बड़े अग्निकांड के शिकार होने से बच गए। सोमवार रात बी-गार्डेन के एक सीइएससी के सब पावर स्टेशन में आग लग गई।
आग लगने की सूचना पाकर मौके पर हावड़ा और शिवपुर के दमकलकर्मी पहुंचे और दो दमकल इंजनों की मदद से आग को काबू में किया।
जानकारी के अनुसार सोमवार की मध्य रात सब पावर स्टेशन पर रात की ड्यूटी पर तैनातकर्मियों ने पावर स्टेशन के ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकलती देख। इसके बाद इसकी खबर हावडा के दमकल कंट्रोल रूम को दी गई और उन्होंने शिवपुर दमकल को घटना की जानकारी।
इसके बाद हावड़ा और शिवपुर से दमकल के दो इंजन मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में आग नियंत्रित कर लिया गया और एक भयावह आग्निकांड से स्थानीय बच गए क्योंकि यह पावर स्टेशन पूरे आबादी वाले इलाके में स्थित है। अगर आग विकराल रूप ले लेती काफी नुकसान होता।
हावड़ा कंट्रोल रूम के अधिकारी विश्वजीत बसाक ने बताया कि बी-गार्डेन पावर सबस्टेशन से खबर पाकर हम घटना स्थल पर पहुंचे। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।