Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ऐश्वर्या राय, सचिन तेंदुलकर की बिल्डिंग में लगी आग - Sabguru News
Home Breaking ऐश्वर्या राय, सचिन तेंदुलकर की बिल्डिंग में लगी आग

ऐश्वर्या राय, सचिन तेंदुलकर की बिल्डिंग में लगी आग

0
ऐश्वर्या राय, सचिन तेंदुलकर की बिल्डिंग में लगी आग
fire in mumbai high rise building where Aishwarya Rai, Sachin Tendulkar once lived
fire in mumbai high rise building where Aishwarya Rai, Sachin Tendulkar once lived
fire in mumbai high rise building where Aishwarya Rai, Sachin Tendulkar once lived

मुंबई। मुंबई के बांद्रा इलाके में आज दोपहर उस बिल्डिंग में आग लग गई, जिसमें ऐश्वर्या राय और सचिन तेंदुलकर जैसी हस्तियों के घर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार माउंट मैरी रोड पर बनी ले मेर बिल्डिंग के 13वीं मंजिल पर आज किन्हीं कारणों से आग लग गई, जिस पर काबू पाने के लिए 5 दमकल की गाड़ियों को तुरंत रवाना किया गया और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

इसी बिल्डिंग में ऐश्वर्या राय शादी से पहले रहा करती थीं। उनकी मां और भाई अब भी इसी बिल्डिंग में रहते हैं। कुछ दिनों पहले तक इसी बिल्डिंग में सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ रहा करते थे।

अब सचिन अपने नए बंगले में शिफ्ट हो चुके हैं और ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार के साथ जलसा में रहती हैं। बताया जाता है कि सबसे पहले उसी फ्लैट से आग की लपटें देखी गईं, जहां पहले सचिन रहा करते थे।