टोक्यो। टोक्यो के मशहूर सुकुजी मछली बाजार में लगी आग पर शुक्रवार को करीब 15 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। आग की लपटों ने करीब 900 वर्ग मीटर के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया था।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि आग गुरुवार को शाम 4.50 बजे बाजार के एक व्यस्त हिस्से की तीन मंजिला इमारत में लगी, जिसमें दुकानें और रेस्तरां हैं।
एफे के मुताबिक, बाजार में आग की लपटों पर काबू पाने के लिए 60 अग्निशमन ट्रक भेजे गए। लेकिन यहां छोटी दुकानों के कारण अग्निशामक ट्रकों को पहुंचने में काफी परेशानियां हुईं।
अग्निशमन विभाग के अनुरोध पर टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी (टीइपीसीओ) ने आग लगे इलाके में बिजली आपूर्ति बंद कर दी। करीब 200 घरों और दुकानों में अस्थायी रूप से बिजली चली गई।
बाजार का प्रभावित हिस्सा ‘जोगाई’ के नाम से जाना जाता है, जहां करीब 60,000 ग्राहक रोज आते हैं और यहां कुल 400 दुकानें और रेस्तरां हैं।