वापी। वापी रेलवे स्टेशन के यार्ड में ट्रक में शुक्रवार तड़के लगी आग से भारी अफरा तफरी मच गई थी। यार्ड मे ट्रेन से सटकर खड़े ट्रक की आग की लपटों से ट्रेन के डिब्बे को भी नुकासन पहुंचा है। आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ी को बुलाना पड़ा था।
जानकारी के अनुसार यार्ड में माल ढोने के लिए ट्रकों का आना जाना लगा रहता है। रात में भी इसी काम के लिए जीजे 15 वी 8481 क्रमांक ट्रक यार्ड में खड़ा था। लेकिन सुबह करीब साढ़े चार बजे ट्रक मे अचानक आग लग गई।
जब तक रेलवे अधिकारियों को इसका पता चलता आग ने ट्रक को पूरी तरह चपेट में ले लिया था। यह ट्रक यार्ड में खड़ी ट्रेन के पास ही खड़ा था जिसके कारण आग की लपटें ट्रन के दो डिब्बे तक पहुंच गई और उन्हें भी नुकसान पहुंचा है।
आग की खबर अधिकारियों को लगने पर तुरंत दमकल को सूचना दी गई। जिसके बाद दमकल की गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया। बताया गया है कि आग में ट्रक का टायर फटने से लोगों में अफरा तफरी रही।
कुछ समय बाद आग को पूरी तरह काबू किया गया। इस दौरान स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी व जीआरपी, आरपीएफ भी मौके पर पहुंच गए थे। ट्रक में आग लगने का सही कारण नहीं पता चला है लेकिन शोर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। जीआरपी इस मामले में आगे की जांच कर रही है।