काहिरा। मिस्र की राजधानी काहिरा में स्थित एक नाइट क्लब में एक बम धमाका हुआ जिसमें 18 लोगों के मारे जाने और पांच लोगों के घायल होने की खबर है।
हमलावर रेस्टोरेंट का ही पूर्व कर्मचारी था। बताया जा रहा है कि वह नौकरी से निकाले जाने से नाराज़ था। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारे गये 16 लोगों में से कुछ की मौत जलने और कुछ की मौत धुएं से पैदा घुटन के चलते हुई है। वहीं पांच लोग घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
राजधानी के अगुजा इलाके में यह रेस्टोरेंट बेसमेंट में चलाया जा रहा था जिसके उपर एक नाइट क्लब भी है। इसी कारण अचानक हुये हमले के चलते लोग बाहर नहीं निकल पाये।
वहीं ऐसी खबर भी है कि पुलिस दो लोगों की तलाश कर रही है जिन्हें रेस्टोरेंट में जाने नहीं दिया गया।
मिस्त्र के गृहमंत्रालय की ओर से फेसबुक पर जारी किये गये एक बयान में कहा गया है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमला स्टाफ के साथ किसी विवाद के चलते हुआ है। जिसने बाद में मोलोतोव कॉकटेल फेंक हमला किया गया।