पाली। जिले की मेहंदी के लिए प्रसिद्ध सोजत नगर पालिका क्षेत्र की एक फैक्ट्री में लगी आग ने एक परिवार में मातम पसार दिया। नगर पालिका की ओर से दमकलकर्मियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं करवाए जाने का खामियाजा एक दमकलकर्मी को भुगतना पड़ा, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
यहां एक फैक्ट्री में शनिवार रात्रि को अज्ञात कारणो से आग लग गई। फैक्ट्री में सोना मुखी थी। सूचना मिलने पर नगर पालिका की दमकल वहां पहुंची। दमकल कार्मिकों के साथ नगर पालिका के दमकलकर्मी सुरेन्द्र सोनी भी आग बुझाने के लिए फैक्ट्री में गए। वहां पर सोनामुखी में लगी आग से फैले धुएं से उनका दम घुटने लगा, जिससे वह अचेत हो गए। इस पर लोग उन्हें चिकित्सालय ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।