Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
firing at NCP leader meeting in mumbai
Home Headlines राकांपा नेता की सभा में फायरिंग, नौ के खिलाफ मामला दर्ज

राकांपा नेता की सभा में फायरिंग, नौ के खिलाफ मामला दर्ज

0
राकांपा नेता की सभा में फायरिंग, नौ के खिलाफ मामला दर्ज
firing at NCP leader meeting in mumbai
firing at NCP leader meeting in mumbai
firing at NCP leader meeting in mumbai

मुंबई। मुंबई उपनगर के गोवंडी क्षेत्र में स्थित देवनार में मंगलवार की शाम राकांपा नेता नवाब मलिक की सभा में फायरिंग हुई। सभा में हुई फायरिंग के मामले में देवनार पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने इनमें से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक के सत्कार समारोह के साथ एक स्नेह सम्मेलन व सभा का आयोजन देवनार में किया गया था।

इसी सभा में फायरिंग होने का मामला सामने आया है। राकांपा नेता मलिक ने स्थानीय पुलिस थाने में इस मामले को दर्ज करवाया था। उल्लेखनीय है कि राकांपा प्रवक्ता मलिक के सम्मान में मंगलवार को राकांपा की सभा आयोजित की गई थी।

मंगलवार रात आयोजित इस सभा में पूर्व सांसद संजय दीना पाटील अपने समर्थकों के साथ आए और उन्होंने फायरिंग शुुरु कर दी, लेकिन मलिक इस हमले में बाल-बाल बच गए।

इस मामले में पूर्व सांसद व मुंबई राकांपा अध्यक्ष रहे संजय दीना पाटिल का कहना है कि सभा में उन पर तलवार से हमला किए जाने का प्रयास किया गया, जिससे उनके अंगरक्षक ने बंदूक निकाली लेकिन यहां कोई फायरिंग नहीं हुई है।

वहीं, मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने बयान जारी करके कहा है कि इस घटना में फायरिंग नहीं हुई है। पुलिस ने नौ लोगों के विरोध में मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरु कर दी है।