लॉस एंजिलिस। अमरीका के लॉस एंजिलिस स्थित कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में बुधवार को हुई गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई है।
स्टूडेंट्स ने हेल्थ सेंटर के अंदर छिपकर जान बचाई। फायरिंग बोएल्टर हॉल में भारतीय समय के मुताबिक बुधवार रात 12 बजे हुई। ये हॉल कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के बोएल्टर इंजीनियरिंग स्कूल का हिस्सा है।
लॉस एंजिलिस पुलिस प्रमुख चार्ली बेक के अनुसार यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग संकाय के समीप एक व्यक्ति ने दूसरे की गोली मारकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद को गोली मार ली। पुलिस ने मौके से बंदूक बरामद की है।
फायरिंग के बाद पुलिस ने कुछ वक्त के लिए यूनिवर्सिटी कैम्पस बंद करा दिया और उसके आसपास के इलाके को सील कर दिया।
पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल कोई बाहरी संदिग्ध नहीं है और यूनिवर्सिटी परिसर में किसी तरह की खतरे की बात नहीं है। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है।
इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अन्य संभावित कारणों को देखते हुए परिसर को बंद करने के आदेश दिए हैं।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा इस घटना पर लगातार नजर रखे हुए हैं।