मोगा। पंजाब के मोगा जिले स्थित गांव बुट्टर कलां के सत्ताधारी अकाली सरपंच जसविंद्र सिंह उर्फ छिंद्र तथा पंच गुरप्रेम सिंह पर दिन-दिहाड़े कुछ हथियारबंद युवक अंधाधुंध फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
इस संबंध में बधनी कलां पुलिस द्वारा पंच गुरप्रेम सिंह पुत्र अजायब सिंह की शिकायत पर गगना निवासी हठूर (लुधियाना), नवदीप सिंह निवासी बुट्टर कलां तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जानलेवा हमला करने तथा फायरिंग करने के आरोपों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार गांव के सरपंच जसविंद्र सिंह उर्फ छिंद्र सिंह जब अपने साथी पंच गुरप्रेम सिंह के साथ गाड़ी में गांव के ही एक व्यक्ति जगजीत सिंह के घर पहुंचे तो हमलावर भी एक अन्य कार में वहां आ धमके, जिनको देखते ही सरपंच तथा पंच गुरप्रेम सिंह भाग निकले। हमलावरों ने उन पर जानलेवा हमला करते हुए अंधाधुंध फायरिंग की, लेकिन उक्त दोनों बच निकले।
उक्त आरोपियों तथा सरपंच के मध्य पहले भी विवाद चला आ रहा है, जिसके कारण उक्त दोनों के मध्य रंजिश बनी हुई है। जब इस संबंध में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रसन्न सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि हमलावरों को काबू करने के लिए इलाके में नाकाबंदी की गई है और उनकी तलाश में संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस ने कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है।