नई दिल्ली। कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को शनिवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस साल, उत्तराखंड के लिपुलेख तथा सिक्किम के नाथुला दर्रे से होकर यात्रा पर 1,430 श्रद्धालु 25 जत्थों में जा रहे हैं।
इस अवसर पर विदेशमंत्री ने हिदायत दी कि यह यात्रा दूसरे देश में जाएगी ऐसे में हम कुछ ऐसा न करें जिससे देश की छवि धूमिल हो। उन्होंने कहा कि जब चीन पहुंचेंगे तो वहां हमारे व्यवहार और संस्कृति पर नज़र रखी जायेगी। ऐसे में हम कुछ भी ऐसा न करें जो जाने और अनजाने में उस देश में स्वीकार्य न हो।
विदेश मंत्री ने कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं कि यात्रा पूरी तरह से बाधा रहित हो। अभी तक ऐसा होता था कि अधिकारियों का संपर्क केवल भारत में ही रहता था लेकिन अब ऐसे फोन सुविधा दी जा रही है ताकि चीन में भी यात्रियों से लगातार संपर्क बना रहे।