सबगुरु न्यूज.उदयपुर। बच्चे की पहली किलकारी गूंजती है और घर का हर सदस्य उसकी देखभाल में जुट जाता है। आखिर यही होती है ममता और इसमें बच्चे की जरूरत की हर वस्तु को भी दस बार देख परख कर खरीदा जाता है। नौनिहाल के लिए आॅनलाइन से ज्यादा महिलाएं खुद देख परख कर खरीदारी करना पसंद करती हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए फस्र्ट क्राई आॅनलाइन खरीद की वेबसाइट ने उदयपुर में भी अपना रिटेल आउटलेट खोल दिया है। पारस तिराहे पर शुक्रवार को इस आउटलेट का उद्घाटन नगर विकास प्रन्यास के अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली और नाथद्वारा से आए चन्द्रप्रकाश दवे ने किया।
प्रतिष्ठान की ज्योतिका शर्मा और तरु अग्रवाल ने बताया कि यहां गर्भवती महिला से शुरू होकर 8 साल तक के बच्चे के लिए जरूरी वस्तुएं उपलब्ध हैं। जो वस्तु आउटलेट पर नहीं हैं तो यहीं से आॅनलाइन बुक करके मंगवाई जा सकती हैं।
उदयपुर में यह अपनी तरह का स्टोर है जहां पहली किलकारी की गूंज की सहूलियत वाली वस्तुएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी।