Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
first day of Shardiya Navratri : worship of maa durga as shailputri
Home Rajasthan Ajmer अजमेर में नवरात्र घट स्थापना और भजन संध्या की रही धूम

अजमेर में नवरात्र घट स्थापना और भजन संध्या की रही धूम

0
अजमेर में नवरात्र घट स्थापना और भजन संध्या की रही धूम
पंचशील कॉलोनी ए ब्लॉक में स्टीफंस स्कूल चौराहे पर भजन संध्या का आयोजन
navratri festival celebration in ajmer
पंचशील कॉलोनी ए ब्लॉक में स्टीफंस स्कूल चौराहे पर भजन संध्या का आयोजन

अजमेर। शारदीय नवरात्र के पहले दिन अजमेर में मां शैलपुत्री की पूजा की धूम रही। यहां के मंदिरों में शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। वहीं भक्तों ने मां के नाम का कलश भी घर में स्थापित किया। शहर में कई जगह देर शाम शुरू हुआ भजन संध्या का सिलसिला देर रात तक चला।

16 साल बाद गजकेशरी महासंयोग बनने के कारण इस वर्ष शारदीय नवरात्र दस दिनों का पड़ा है। शारदीय नवरात्र के पहले दिन भक्तों ने मां शैलपूत्री की पूजा आराधना कर घर की सुख सृमद्धि की कामना की।

महिलाओं ने मां के नाम के कलश की स्थपना की है। नवरात्र के पहले दिन के कारण तपेश्वरी, बारादेवी, जंगली देवी, समेत शहर के कई प्रतिष्ठित मन्दिर के प्रांगण की सुबह ही साफ-सफाई कर मां के श्रृंगार कर महाआरती की। आरती के बाद भक्तों के दर्शन के लिए कपाट खोल दिए गए हैं।

महाराणा प्रताप कॉलोनी के बी ब्लॉक में नवरात्र घट स्थापना
महाराणा प्रताप कॉलोनी के बी ब्लॉक में नवरात्र घट स्थापना

कहा जाता है कि माता आदि शक्ति के पर्वतराज हिमालय के घर पुत्री के रूप में जन्म लेने के कारण इनका नाम शैलपुत्री पड़ा। शैलपुत्री नंदी नाम के वृषभ पर सवार होती हैं और इनके दाहिने हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल का पुष्प है।

ये सहज भाव से भी पूजन करने पर शीघ्र प्रसन्न हो जाती हैं और भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करती हैं। शैलपुत्री का पूजन करने से ‘मूलाधार चक्र’जागृत होता है और यहीं से योग साधना आरंभ होती है, जिससे अनेक प्रकार की शक्तियां प्राप्त होती हैं।

इसलिए नवरात्र के प्रथम दिन की उपासना में साधक अपने मन को ‘मूलाधार’ चक्र में स्थित करते हैं। दुर्गा को मातृ शक्ति यानी स्नेह, करूणा और ममता का स्वरूप मानकर पूजा की जाती है। कलश स्थापना से इनकी पूजा शुरू की जाती है।

महाराणा प्रताप कॉलोनी के बी ब्लॉक में गरबे का आनंद लेते बच्चे
महाराणा प्रताप कॉलोनी के बी ब्लॉक में गरबे का आनंद लेते बच्चे

नवरात्र के पहले दिन पंचशील कॉलोनी ए ब्लॉक में सेंट स्टीफन स्कूल चौराहे पर आयोजित भजन संध्या में शहर के नामचीन कलाकारों के अलावा बाहर से आए विख्यात भजन गायकों ने समा बांध दिया। सैकडो माता भक्तों ने देर रात तक भजन संध्या का आनंद उठाया।

शास्त्री नगर, वैशाली नगर, सुभाष नगर, नई बस्ती समेत शहर की समस्त कॉलोनी के मंदिरों में विशेष सजावट की गई है। बजरंगगढ चौराहे स्थित माता मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा।

नवरात्र शुरू होने के साथ ही गरबा रास का अयोजन भी हो रहा है। शहर में कई जगह गरबा पांडाल सज गए तथा तथा खासकर युवाओं और बच्चों का हुजूम देखा गया। गरबा रास में डीजे संगीत के तडके ने माहौल को मस्ती भरा बना दिया। परंपरागत गरबा भी कई स्थानों पर देखा गया। महाराणा प्रताप कॉलोनी के बी ब्लॉक में भी घट स्थापना की गई तथा गरबा पांडाल सजाया गया है।

https://www.sabguru.com/second-day-of-navratri-worship-maa-durga-is-known-as-brahmacharini/