दिल्ली। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पद ग्रहण करने के लिये अपने कार्यीलय पंहुचे अरविंद केजरीवाल अनजाने में एक गलती कर बैठे । साथियों द्वारा सर्तक करने पर उन्होंने इस गलती को तुरंत ही सुधार लिया।
अरविंद केजरीवाल रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीधे सचिवालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के तौर पर अपना पदभार ग्रहण करने के लिये मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आम आदमी पार्टी की टोपी अपने सिर पर पहने हुये ही बैठ गये।
इस दौरान उनके साथ सहयोगी मंत्री मनीष सिसौदिया और कुछ अन्य मंत्री भी थे। जब अरविंद केजरीवाल का ध्यान, उनके साथियों ने इस तरफ दिलाया तो केजरीवाल ने तुरंत आम आदमी पार्टी की टोपी उतार दी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री का पद एक संवैधानिक पद है, वो किसी पार्टी विशेष का प्रतिनिधित्व नहीं करता बल्कि पूरे राज्य का प्रतिनिधित्व करता है।