नई दिल्ली। सूखाग्रस्त लातूर को पानी उपलब्ध कराने के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा है कि आप प्रमुख को पहले दिल्ली के लोगों की प्यास बुझानी चाहिए।
शीला दीक्षित ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को पहले दिल्ली के लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराना चाहिए उसके बाद लातूर के बारे में सोचना चाहिए। दिल्ली के कई इलाकों में पानी की समस्या है।
लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है और केजरीवाल लातूर को पानी पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल लातूर में राहत कार्य में सहयोग करना चाहते हैं, जबकि दिल्ली के लोग पानी के लिए तड़प रहे हैं।
राजधानी की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि केजरीवाल को लगता है कि हर विषय पर उनका बोलना जरूरी है। लातूर में पानी की समस्या पर भी उन्होंने टिप्पणी करना जरूरी समझा।
जानकारी हो कि महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त इलाके लातूर के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सराहना की है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को एक चिट्ठी लिखकर दिल्ली की तरफ से भी लातूर को पानी पहुंचाने की पेशकश की है।