Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मछली का तेल रखता है आँखों की रोशनी का ख्याल - Sabguru News
Home Health Beauty And Health Tips मछली का तेल रखता है आँखों की रोशनी का ख्याल

मछली का तेल रखता है आँखों की रोशनी का ख्याल

0
मछली का तेल रखता है आँखों की रोशनी का ख्याल
Fish oil keeps the eyesight of eyes
Fish oil keeps the eyesight of eyes
Fish oil keeps the eyesight of eyes

बढ़ती उम्र के साथ आँखों की रोशनी भी कम होने लगती है और फिर दुबारा से उसे वापस लाना मुश्किल सा होता है। ऐसे में शोधकर्ताओं ने एक ऐसा खुलासा किया है जिससे आप बढती उम्र के साथ अपनी आँखों की रोशनी के खोने के खतरे को कम कर सकते हैं। सामन, सार्डिन, मैकेरल मछली खाने से बुजुर्गों में आंखों की रोशनी खोने का खतरा नहीं होता। वैज्ञानिकों का कहना है कि इन मछलियों में पाया जाने वाला कैमिकल आंखों की सेल्स में तनाव को कम करता है, मछलियों में पाया जाने वाला ओमेगा 3 फैटी एसिड रेटिना सेल्स नष्ट होने से बचाता है। ल्यूसियाना स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर निकोलस बाजन का कहना है कि हमारे द्वारा किए गए अध्यनन के अनुसार पॉली अनसेचुरेटेड फैटी एसिड सेल्स को एक्टिव रखता है।

ज्यादा सेब खाना हो सकता हैं आपके लिए हानिकारक

क्या आप हैं आरामतलब जिंदगी की शौकीन ? तो आप पर नजरें गड़ाए बैठा है बुढ़ापा 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE