Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पैरों में हो पायल तो फीलिंग होगी हेल्थी हेल्थी – Sabguru News
Home Latest news पैरों में हो पायल तो फीलिंग होगी हेल्थी हेल्थी

पैरों में हो पायल तो फीलिंग होगी हेल्थी हेल्थी

0
पैरों में हो पायल तो फीलिंग होगी हेल्थी हेल्थी

अगर आप फिट रहना चाहती है तो पायल पहनना शुरू कर दीजिए। इससे न सिर्फ ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा, बल्कि घर में पॉजिटिव एनर्जी भी आएगी।

इन नुस्खों से गर्मियों में ऐसे रखे त्वचा का खास ख्याल

सजना-संवरना हर महिला का शौक होता है। पायल जिन्हें एंकलेट्स भी कहा जाता है, महिलाएं इसे सोलह शृंगार के रूप में पहनती है। वैसे बदलते समय के साथ अब पायल सिर्फ विवाहित ही नहीं बल्कि कुंवारी लड़कियां भी पहनना पसंद करती है।

ऑफिस में बैठे-बैठे अगर बढ गई है पेट की चर्बी तो…

लेकिन बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि पायल पहनने के कई साइंटिफिक बेनिफिट्स भी हैं जो कि बॉडी को हेल्दी रखते हैं। अगर आप बजने वाली पायल पहनती है तो ये आपके घर के लिए बहुत ही अच्छा है। पायल की आवाज आपके घर के एन्वायरमेंट पॉजिटिव एनर्जी का संचार करती है। इसके साथ ही उस घर में हमेशा लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

आयुर्वेद में कुछ मेडिसिन मेटल की राख से बनती हैं। ऐसे में पाजेब बनने से आपको कई फायदे होते हैं अगर आप पैरों के दर्द से अक्सर परेशान रहती है तो चांदी की पायल पहनना शुरू कर दीजिए। इससे पैरों के दर्द में राहत मिलती है।

पता नहीं होंगे आपको शहतूत के गुणकारी फ़ायदे

इसके साथ ही पैरों की सुजन में भी राहत मिलती है। पायल पहनने से बॉडी का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है। ऐसा माना जाता है कि जो महिलाएं पैरों में सिल्वर पायल पहनती हैं, उन्हें गाइनोलॉजिकल डिसऑर्डर कम होता है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News