Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कोलकाता : अभिनेत्री के यौन शोषण के आरोप में पांच अरेस्ट – Sabguru News
Home Breaking कोलकाता : अभिनेत्री के यौन शोषण के आरोप में पांच अरेस्ट

कोलकाता : अभिनेत्री के यौन शोषण के आरोप में पांच अरेस्ट

0
कोलकाता : अभिनेत्री के यौन शोषण के आरोप में पांच अरेस्ट
five arrested for sexual assaulting Actress new year's eve in kolkata
five arrested for sexual assaulting Actress new year's eve in kolkata
five arrested for sexual assaulting Actress new year’s eve in kolkata

कोलकाता। नए साल की रात अभिनेत्री के यौन शोषण के आरोप में जादवपुर थाने की पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार 31 दिसम्बर की रात करीब दो बजे प्रस अनवर शाह रोड पर स्थित पान की दुकान के सामने धारावाहिक की चर्चित अभिनेत्री का यौन शोषण किया गया। उसके साथ उसके दो दोस्त भी थे।

उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ भी आरोपियों ने गाली-गलौज औ़र धमकी दी। पांचों आरोपी एक इनोवा गाड़ी से आए थे। पीड़िता ने गाड़ी का नम्बर नोट कर लिया औ़र सीधे जादवपुर थान में मामले की शिकायत दर्ज कराई।

लेक थाना इलाके में घटना घटने पर के बावजूद जादवपुर थाने की पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच में जुट गई। गाडी के नम्बर की मदद से पुलिस ने चारू मार्केट से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गुलाबीनगर फिर शर्मसार, ऑटो गैंग ने किया युवती से रेप