
-
five crushed to death by coal laden truck in kanpur कानपुर। जिले के मूसानगर में एक बाइक पर सवार पांच युवकों को कोयले से भरे एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे पांचों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक भी पलट गया लेकिन ट्रक ड्राइवर व क्लीनर मौके से फरार हो गए।
कानपुर देहात जिले के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मूसानगर के पथार निवासी पूरन सिंह (20) कमलेश (24) सुरेन्द्र (22) शिव स्वरूप (18) तथा विजय (20) रविवार शाम एक ही बाइक पर सवार होकर मेला देखने जा रहे थे।
मुगलरोड पर ओवरटेक करने के दौरान उनकी बाइक घाटमपुर की ओर से आ रहे एक कोयला लदे ट्रक में जा घुसी। बाइक सवार पांचों युवकों को रौंदते हुए ट्रक पलट गया। इनमें से तीन युवक तो ट्रक में फंसकर कुछ दूर तक घिसटते चले गए। इससे पांचों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे के बाद मुगल रोड पर चारों तरफ ट्रक से गिरा कोयला बिखर गया और उसके बाद स्थानीय लोगों ने जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद देर रात जाम खुलवाया और गांव वालों को समझा बुझाकर पांचों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इस बीच ट्रक ड्राइवर व क्लीनर मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ड्राइवर क्लीनर की तलाश कर रही है।