Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कोयंबटूर में बस स्टैंड की छत गिरने से 5 की मौत - Sabguru News
Home Tamilnadu Chennai कोयंबटूर में बस स्टैंड की छत गिरने से 5 की मौत

कोयंबटूर में बस स्टैंड की छत गिरने से 5 की मौत

0
कोयंबटूर में बस स्टैंड की छत गिरने से 5 की मौत
five dead as roof of bus stand collapse in Coimbatore rural
five dead as roof of bus stand collapse in Coimbatore rural
five dead as roof of bus stand collapse in Coimbatore rural

चेन्नई। कोयंबटूर में गुरुवार को एक बस स्टैंड की छत गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। यह दुर्घटना सोमानपुर बस स्टैंड पर हुई, जो यहां से 500 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

अधिकारी ने एक बयान में कहा कि बस स्टैंड की छत कंक्रीट से बनी हुई थी, जिसकी लंबाई 100 फीट के करीब थी। उन्होंने कहा कि सरल शब्दों में कहा जाए, तो यह एक कंक्रीट से बनी छत थी। यह मुख्य इमारत से 15 फीट की दूरी पर थी।

अधिकारी ने कहा कि इस बस स्टैंड की 15 फीट की चौड़ाई को संभालने के लिए कोई आधार नहीं था। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में दो महिलाओं और 3 पुरुषों की मौत हो गई। इसके अलावा, सात अन्य लोग घायल हो गए। उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मैं आश्वस्त नहीं हूं कि कितने लोगों को निजी अस्पतालों में ले जाया गया है।

अधिकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से कोयंबटूर में बरसात हो रही है और इस कारण से बस स्टैंड का ढांचा कमजोर हो गया होगा।