Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आॅटो पर पलटा अनियंत्रित ट्रक, पांच मरे और पांच घायल - Sabguru News
Home India City News आॅटो पर पलटा अनियंत्रित ट्रक, पांच मरे और पांच घायल

आॅटो पर पलटा अनियंत्रित ट्रक, पांच मरे और पांच घायल

0
आॅटो पर पलटा अनियंत्रित ट्रक, पांच मरे और पांच घायल
five died and five injured as truck turns on auto in mirzapur
five died and five injured as truck turns on auto in mirzapur
five died and five injured as truck turns on auto in mirzapur

मीरजापुर। मीरजापुर जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र में मीरजापुर रीवा मार्गस्थित तेंदुई गांव के समीप रविवार सुबह सवारियों से भरे एक आटो पर अनियंत्रित ट्रक पलटने से पांच लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

इस हादसे में गंभीर रूप से घायल दो मोटर साइकिल सवार सहित पांच लोगों को उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह लगभग दस बजे लालगंज से बरौधा के लिए दस सवारियों को बैठाकर जा रहा था। मीरजापुर रीवां मार्ग पर तेंदुई गांव के समीप पेट्रोल पम्प के पास मुख्यमार्ग पर निकलने वाले रास्ते पर एक तेज गति से मोटर साइकिल निकली और आटो के आगे जा रही ट्रक से टकरा गई।

ट्रक ड्राईवर द्वारा मोटर साइकिल सवारों को बचाने में ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक आॅटो के उपर पलट गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची। आनन-फानन क्रेन की सहायता से ट्रक को आॅटो से अलग किया।

आॅटो को काट कर किसी तरह गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों आशीष विश्वकर्मा पुत्र रामचरन निवासी परसिया, गोपी पुत्र गोकुल निवासी इमरती तथा परमेश्वर नचकउ थाना लालगंज को उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय भेजा।

आॅटो में दबी पांच सवारियों में लालगंज थाना क्षेत्र के रामपुर वासिद अली ग्राम सभा के हरदिया निवासी सत्तन उर्फ रामजतन पुत्र रामजियावन व रामजी पुत्र राम अभिलाख एक ही परिवार के तथा रानीबारी के एक अन्य परिवार को तीन युवकों छोटे लाल, भाई लाल पुत्र प्रसिद्धि एवं अनिल पुत्र छोटे लाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

पांचों ग्रामीण सुबह नौ बजे के करीब अपने घर से पशुओं का चारा लेने के लिए आॅटो में सवार होकर बरौधा जा रहे थे। ट्रक से टकराने से गंभीर रूप से घायल मोटर साइकिल सवार मुन्नू दूबे पुत्र रामशिरोमणि निनवार निवासी तथा मोटर साइकिल चालक अखिलेश निवासी कठारी को भी मंडलीय चिकित्सालय भेजते हुए मृतकों के शवों का पंचनामा कर अन्त्यपरीक्षण को भेजा।

नगर के पुलिस लाइन के समीप अन्त्यपरीक्षण गृह में पहुंचे जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अरविंद सेन ने मृतकों के शोक संत्पत परिजनों को ढ़ाढस बंधाते हुए परीक्षण की कार्यवाही को शीघ्रता से पूरा कराया।

मौके पर मौजूद रामपुर वासिद अली के प्रधानपति अब्दुल अनीस व रानीबारी ग्राम प्रधान राजकुमारी के पुत्र ने मृतकों के परिजनों को मुआवजे के लिए जिलाधिकारी से मांग की। जिलाधिकारी ने मुआवजे के सम्बंध में बताया कि जिन मृतकों के नाम जमीन होगी उन्हें किसान बीमा के अंर्तगत पांच लाख का मुआवजा शासन द्वारा दिया जाएगा।

मौके पर ही समाज कल्याण सहित अन्य विभागों से मिलने वाली सहायता राशि भी दिलवाने का आश्वासन दिया।