जोधपुर। प्रतापनगर पुलिस थाना क्षेत्र की सोहनलाल मनिहार स्कूल में ग्यारवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के रेंगिंग के प्रकरण में पुलिस ने गुरुवार दोपहर में पीडि़त छात्रा का मेडिकल करवाया। पुलिस ने इस मामले में पांच छात्राओं के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने पीडिता के बयान कलमबद्ध किए है। मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान होने बाकी है। महिला पुलिस अधिकारी ने पीडि़ता के बयान लिए है। अनुसंधान किया जा रहा है।
प्रतापनगर पुलिस थाने में बुधवार की देर शाम एक नाबालिग छात्रा की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि वह सोहनलाल मनिहार स्कूल में 11वीं कक्षा में हाल ही में एडमिशन लिया है।
स्कूल के शौचालय में तीन चार अन्य छात्राओं ने उसके कपड़े उतार कर रेंगिंग ली। घटना के बाद उसने स्कूल जाना छोड़ दिया। मां के पूछने पर पूरी घटना बताई। इस पर बुधवार को पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की गई।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार दोपहर में पीडि़त छात्रा का मेडिकल करवाया गया। उसके महिला पुलिस अधिकारी के समक्ष बयान कलमबद्ध किए गए। एक दो दिन में मजिस्ट्रेट के समक्ष सीआरपीसी की धारा 164 में बयान करवाएं जाएंगे।
मामले की जांच कर रहे प्रताप नगर थाने के एसएचओ मनीष देव ने कहा कि पीडिता की रिपोर्ट में बताया गया है कि जब वह शौचालय गई थी, वहीं उसके साथ ज्यादती की गई। उसके जबरन कपडे उतरवाए गए। वह इतनी भयभीत हो गई कि उसने स्कूल जाने से ही मना कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि इस मामले को स्कूल प्रबंधन ने भी रफादफा करने तथ्यों को छिपाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं हमारे साथ अभद्रता से पेश आए।
अपनी मर्जी से मर रही हूं, किसी को परेशान न करें
https://www.sabguru.com/young-woman-commits-suicide-by-hanging-in-jodhpur/