Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसा, पांच की मौत – Sabguru News
Home Bihar बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसा, पांच की मौत

बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसा, पांच की मौत

0
बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसा, पांच की मौत
five killed, one injured as car trailer collision in Aurangabad
five killed, one injured as car trailer collision in Aurangabad
five killed, one injured as car trailer collision in Aurangabad

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद में सोमवार तड़के एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक सभी एक ही परिवार के थे।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना औरंगाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) संख्या-02 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा गांव के पास की है।

घायल को आनन-फानन सदर अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिये वाराणसी रेफर कर दिया है। घायल व्यक्ति का नाम विकास सिंह है|

वह उत्तर प्रदेश के चंदौली के नौबतपुर गांव का निवासी है। उसे बनारस बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।

बताया जाता है कि डस्टर कार पर सवार होकर सभी झारखंड के धनबाद से अपने गांव रोहतास के छोटकी चेनारी जा रहे थे कि ओरा के पास पहले से सड़क पर खड़ी एक ट्रेलर से उनकी गाड़ी टकरा गई जिससे कि यह दर्दनाक हादसा हुआ।

मृतकों में दो महिला समेत तीन पुरुष शामिल हैं। मृत सभी रोहतास जिले के नोखा थाना अन्तर्गत श्रीखिंडा गांव के निवासी थे।

मुफस्सिल थाना इंस्पेक्टर कृष्णनंदन वर्मा का कहना है कि हादसे के पीछे का कारण कोहरा हो सकता है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है। घटना सोमवार तड़के 4 बजे की है।