Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भांग का सूरूर उतारने के 5 बेहतरीन घरेलू उपाय - Sabguru News
Home Health भांग का सूरूर उतारने के 5 बेहतरीन घरेलू उपाय

भांग का सूरूर उतारने के 5 बेहतरीन घरेलू उपाय

0
भांग का सूरूर उतारने के 5 बेहतरीन घरेलू उपाय
BHANG SABGURU.COM
BHANG SABGURU.COM
BHANG SABGURU.COM

होली- रंगपंचमी का मौका हो और भांग न पी जाए, यह तो जरा मुश्किल है। भांग के बिना भले ही इस त्योहार का रंग नहीं जमता हो, लेकिन इससे भी ज्यादा मुश्किल हो सकती है जब भांग का नशा सिर चढ़ते-चढ़ते स्वास्थ्य पर भी भारी पड़ जाए। ऐसी नौबत ही न आ पाए, इसके लिए जान लीजि‍ए भांग उतारने के य‍ह 5 अचूक उपाय –

भांग उतारने के य‍ह 5 अचूक उपाय –
  1.  भांग का नशा ज्यादा चढ गया हो तो पकी ईमली का ३० ग्राम २५० ग्राम पानी में भिगोकर, मथकर, छानकर उसमें ३० ग्राम गुड मिलाकर यह इमली का पानी पिलाएं।
  2. नींबू चूसने को दें अथवा नींबू का अचार खाने को दें।
  3. भांग के नशे से उतपन्न बेहोशी दूर करने के लिए सरसों का तेल गर्म करके गुनगुने सरसो के तेल की बूंदें रोगी के दोनों कानों में ङालें।
  4. भांग उतारने के लिए खटाई का सेवन करना सबसे बेहतर तरीका है। इसके लिए आप नींबू, छाछ, दही या फिर इमली का पना बनाकर उसका सेवन कर सकते हैं। बेशक इन तरीकों से भांग का नशा उतर जाएगा।
  5. सफेद मक्खन से भी तुरंत आराम मिलता है।

 

सावधानी: अगर भांग के नशे के बाद व्यक्ति आंखें बंद करने के बजाय आंखें खोलकर सो रहा है तो इसे गंभीरता से लें और उसे तुरंत अस्पताल ले जाएं वरना स्थिति कोमा तक की हो सकती है।