Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शास्त्री सेतु की रेलिंग तोड़ गंगा में गिरा ट्रक, चालक सहित पांच लापता – Sabguru News
Home India City News शास्त्री सेतु की रेलिंग तोड़ गंगा में गिरा ट्रक, चालक सहित पांच लापता

शास्त्री सेतु की रेलिंग तोड़ गंगा में गिरा ट्रक, चालक सहित पांच लापता

0
शास्त्री सेतु की रेलिंग तोड़ गंगा में गिरा ट्रक, चालक सहित पांच लापता
five missing after truck falls into river in Mirzapur
five missing after truck falls into river in Mirzapur
five missing after truck falls into river in Mirzapur

मिर्जापुर। मिर्जापुर जनपद स्थित नगर के शास्त्री सेतु पर मंगलवार की देर रात औराई की ओर से आ रहा एक ट्रक स्टेरिंग फेल हो जाने से पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरा। चालक सहित पांच मजदूर लापता हैं।

प्रभारी निरीक्षक कटरा कोतवाली के अनुसार मंगलवार की देर रात कछवां से खाद गिरा कर मिर्जापुर की ओर आ रहे ट्रक का स्टेयरिंग फेल हो गया और पुल के दाहिने तरफ की रेलिंग को तोड़ते हुए ट्रक नदी में जा गिरा।

नगर के गणेशगंज मुहल्ले के निवासी महेन्द्र गुप्ता के ट्रक चालक पप्पू उर्फ रामकुमार पुत्र राजकुमार निवासी लोहदी रोड के चाचा नान्हक विंद की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

ट्रक पर सवार खलासी विजय पुत्र अशोक, मजदूर सुनील व गौरी निवासी भोडसर तथा इसी गांव का एक अन्य पल्लेदार सहित चालक भी नदी में समा गया। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रकाश की व्यवस्था कराकर छानबीन में जुट गए।

अंधेरा होने के कारण खोजबीन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लापता लोगों की खोज नाव के माध्यम से की जा रही है। सुबह होने पर क्रेन के द्वारा ट्रक की खोज शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इलाहाबाद से फ्लड टीम को भी बुलाया गया है। बुधवार की दोपहर तक पुलिस के सारे प्रयास के बावजूद गंगा नदी में डूबे लोगों का कोई पता नहीं चल सका है।