Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बिहार : गोपालगंज में बिजली तार की चपेट में आने से 5 की मौत – Sabguru News
Home Bihar बिहार : गोपालगंज में बिजली तार की चपेट में आने से 5 की मौत

बिहार : गोपालगंज में बिजली तार की चपेट में आने से 5 की मौत

0
बिहार : गोपालगंज में बिजली तार की चपेट में आने से 5 की मौत
Five of orchestra party electrocuted while performing in Gopalganj
Five of orchestra party electrocuted while performing in Gopalganj
Five of orchestra party electrocuted while performing in Gopalganj

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम उच्च क्षमता वाले बिजली के तार की चपेट में आने से एक ट्रैक्टर पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला कलाकार बुरी तरह झुलस गई।

पुलिस के अनुसार एक ट्रैक्टर ट्राली पर ऑकेस्ट्रा का स्टेज बना था जो काफी ऊंचा था। इसी मंच पर ऑर्केस्ट्रा के कई कलाकार और कल्याणपुर गांव के कुछ लोग सवार थे।

भोरे के थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि यह ट्रैक्टर रामरक्षा मोड़ से गुजर रहा था, तभी सबसे उपर बैठे एक युवक का डंडा बिजली की तार की चपेट में आ गया और देखते ही देखते ट्रैक्टर पर सवार सभी लोग बुरी तरह झुलस गए।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला बुरी तरह झुलस गई है। उन्होंने बताया कि मृतकों में एक महिला कलाकार भी शामिल है।

कुमार ने बताया कि मरने वालों में दो ग्रामीण जबकि तीन अन्य आर्केस्ट्रा कलाकार बताए जा रहे हैं। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है।