सूरत। उमरा पुलिस ने अठवालाइन्स एक फ्लैट पर छापा मार कर क्रिकेट पर सट्टा लगवाने के आरोप में पांच जनों को अरेस्ट किया है तथा उनके कब्जे से 33 मोबाइल फोन समेत एक लाख 62 हजार 520 रुपए का सामान जब्त किया है।
पुलिस के मुताबिक अठवालाइन्स श्री साईंराम अपार्टमेंट निवासी महेन्द्र ईदवे व नरेश नरभवन अपने फ्लैट में नानपुरा माछीवाड निवासी गजानंद उर्फ सुरेश टेलर, पांडेसरा हरिओमनगर निवासी राजेश मोदी व पालनपुर पाटिया दीनदयाल सोसायटी निवासी विशाल रामीमाली कर क्रिकेट सट्टा का नेटवर्क चला रहे थे।
वे आईपीएल-९ में चल रहे क्रिकेट मैचों का टीवी पर सीधा प्रसारण देख कर मोबाइल फोन के जरिए अन्य लोगो से संपर्क करते थे और उनसे सट्टा लगवाते थे। उनके इस गौरखधंधे के बारे में गुरुवार रात मुखबिर से सूचना मिलने पर छापा मारा गया और उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेरडेविल्स के बीच चल रहे क्रिकेट पर सट्टा लगवाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि उनके कब्जे से जब्त किए गए मोबाइल फोन, ३ आइपोड व लेपटाप की जांच की जा रही है।