बलिया। बलिया जनपद में गुरूवार को जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई। प्रशासनिक अफसर बीमारी से मौतों का हवाला देकर पल्ला झाड़ रहे है।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज जांच शुरू कर दी है। बलिया के सदर थानाक्षेत्र में बीती रात दर्जनभर से अधिक लोगों ने शराब पी। शराब पीने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई।
सुबह परिजन बेहोशी की हालत में सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर इलाज के दौरान एक-एक कर पांच लोगों ने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी पर सदर इलाके के कई गांवों में हड़कम्प मच गया। परिजनों ने जहरीली शराब पीने से मौत होने का आरोप लगाया।
जानकारी पर पहुंची प्रशासनिक व पुलिस के अफसर पहुंचे और जांच पड़ताल की। सीओ के मुताबिक मृतक अहनुद्दीन, शिवकुमार को हार्ट में दिक्कत के चलते भर्ती कराया गया था जबकि तीन अन्य शम्भू, साधु व मोहन को सांस लेने में तकलीफ थी।
डाक्टरों के मुताबिक हार्ट में दिक्कत के चलते दो लोगों की मौत हुई है तो वहीं तीन की मौत का कारण संदिग्ध है। जहरीली शराब से मौत होने की बात स्पष्ट नहीं है।
फिलहाल सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ सदर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि मौतों का कारण क्या है।