चेक बाउंस, को लेकर अब तक यही धारण है कि अकाउंट में पैसा नहीं था, इसलिए चेक बाउंस हो गया।
लेकिन चेक बाउंस होने का सिर्फ यही एक रिजन नहीं है, ऐसे बहुत से कारण हो सकते है जिनकी वजह से आपका चेक बाउंस हो जाए। आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं कारणों के बारें में बता रहें। तो आइए जाने ऐसी 5 वजहें जिनकी वजह से चेक बाउंस हो जाता है…
चेक बाउंस होने के कुछ कारण
- अकाउंट में अगर चेक पर लिखी राशि से कम बैलेंस होगा तो चेक बाउंस हो जाता है।
- अगर अकाउंट किसी कारणवश फ्रीज़ हो चुका है तो भले ही अकाउंट में कितना ही पैसा क्यों न हो, चेक स्वीकार नहीं किया जायेगा।
- अगर आपने 3 महीने पुरानी चेक लगा दी है या फिर ऐसी चेक जिस पर आगे की दिनांक लिखी है, तो बैंक चेक को रिजेक्ट कर देगा।
- अगर चेक काटने वाले व्यक्ति ने उल्टे-सीधे हस्ताक्षर कर दिये हैं और बैंक में स्पेसिमेन सिग्नेचर से मैच नहीं हो रहे हैं, तो चेक बाउंस हो जाता है।
- अगर आपने किसी का नाम लिखा और उसे काट कर दूसरे का नाम लिख दिया। या फिर दिनांक में ऐसे ही परिवर्तन किये तो बैंक चेक को रिजेक्ट कर देगा। यहां तक धनराशि में भी परिवर्तन स्वीकार्य नहीं होता है।